जिला स्तरीय नगर/ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन हुआ संपन्न…

Spread the love


दमोह – पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में सीएसपी अभिषेक तिवारी , आरआई हेमंत बरहैया नेतृत्व में और सूबेदार अभिनव साहू की मौजूदगी में जिला स्तरीय नगर/ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन कार्यक्रम रक्षित केंद्र दमोह में संपन्न हुआ l

जिसमें दमोह जिले के विभिन्न थानों से आएं नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य की उपस्तिथि रही. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग सेवा के तहत् ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों की मदद से विभिन्न पर्वो पर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई जाती है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कैप , विसिल किट प्रदान की गई l

हटा थाने से आए ग्राम रक्षा समिति के सदस्य शुभम खम्परिया,भूपेंद्र पटेल,रवि कोरी,सुनील, राजा आदि सदस्यों की उपस्तिथि रही l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com