अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत जटाशंकर मंदिर पर चलाया स्वच्छता अभियान..
दमोह। भाजपा दमयंती मंडल ने अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के 22 जनवरी 2024 को राम जन्म भूमि परिसर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यंक्रम के जनअभियान के तहत नगर के प्रमुख धार्मिक जटाशंकर मंदिर परिसर में साफ-सफाईं की।अयोध्या में रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए जागरूक किया और स्वच्छता के प्रति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत स्वच्छता पर आगे बढ़े,इसके लिए हम सबकी जनभागीदारी इस अभियान में अति आवश्यक है। प्राण प्रतिष्ठा के तहत एक दीपक एवं मंदिर पर सजावट करने के लिए मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी से आग्रह किया।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय राय ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्मांण 500 वर्षं वाद विराजमान होने वाले है और हम सब गौरवान्वित है। मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि भगवान राम हम सबके आदर्शं है हर भारतीय राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का क्षण गौरव प्रदान करेगा। जिला सह मीडिया प्रभारी महेन्द्र जैन ने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सब के आदर्श हैं और यह अवसर दिव्य और भव्य रूप से संपूर्ण भारत में मनाया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय,मंडल महामंत्री श्याम विश्वकर्मा, रत्नेश कारे, कार्यालय मंत्री अनिल सैनी, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विक्रम सिंह राजपूत, रमाकांत वाजपेई, मुकेश खरे, राकेश लोधी,महिला विजयलक्ष्मी चौबे, अनीता मिश्रा, सीमा जैन,राकेश खरे की उपस्थिति रहीं।
More Stories
बांदकपुर धाम में बुंदेलखंड की कला और संस्कृति का हुआ जश्न..
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..