श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एवं आचार्य श्री 108विद्या सागर मुनिराज के स्वास्थ्य की कामना से.: नसिया जैन मंदिर मे 51मण्डलीय चंद्र प्रभु महा अर्चना होंगी सम्पन्न
दमोह! हम सबके आराध्य श्री राम की वर्ष 1528के बाद 2024 मे कल 22जनवरी को पुनः अयोध्या मे स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर आने वाला है, इसलिए उस उत्सव के उपलक्ष्य मे युगल प्रतिष्ठा चार्य डॉ.अभिषेक जैन डॉ. आशीष जैन शिक्षा चार्य की प्रेरणा से नसिया मंदिर मे 51परिवारो द्वारा 51मंडलो व 51 हवन कुंडो की रचना कर इस युग के चलते फिरते तीर्थ आचार्य श्री 108 विद्या सागर महाराज के स्वास्थ्य लाभ की भावना से श्री चंद्र प्रभु महा अर्चना सम्पन्न की जाएगी,ताकि श्री राम की प्रतिष्ठा व आचार्य भगवान को स्वास्थ्य लाभ हो, नसिया जैन मंदिर की सम्पूर्ण कमेटी तथा महिला मण्डल द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित होंगे l
उन्होंने सभी साधर्मी बंधुओ से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर धर्म लाभ ले.
प्रतिष्ठा चार्य डॉ. अभिषेक जैन ने बताया की कल इक्ष्वाकु वंशीय तीर्थंकर ऋषभ देव (आदिनाथ )का जन्म अयोध्या मे हुआ था, उसी परम्परा मे जैनो के 20वें तीर्थंकर मुनिसुव्रत के शासन काल मे (आज से 65लाख 95हजार 721वर्ष पहले ) इसी वंश मे जिसे सूर्य वंश भी कहा जाता था, उसमे मर्यादा पुरु षोत्तम श्री राम का जन्म भी अयोध्या मे हुआ था! उन्होंने ने संन्यास ग्रहण कर मोक्ष भी प्राप्त किया था! आज से 496वर्ष बाद पुनः प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है, जिसे हम सब मिलकर मनाये, उन्होंने बताया की कल प्रातः 7.30पर जिनाभिषेक, शांति धारा, नित्य मह पूजन, महामृत्युंजयी चंद्र प्रभु महा अर्चना होंगी, जिसके अंतर्गत साहस्त्रनामविधान , चौबीसी विधान,त्रिकाल तीर्थकर विधान, लघु सिद्धचक्र विधान,चंद्र प्रभ विधान, नव ग्रह विधान तथा मातृका बीजाक्षरों का विधान कुल 8 विधान सम्पन्न होंगे, उसके पश्चात हवन शांति की जायेगी.
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..