दमोह – पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया बांदकपुर पहुँचे। उन्होंने यहां भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन और पूजन-अर्चन कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना की। श्री मलैया अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के लाईव प्रसारण को देखा व सुना। इस अवसर पर रमन खत्री, अखिलेश हजारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, श्रृद्धालुगण, मंदिर प्रबंधक अध्यक्ष, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
आयोध्या से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बांदकपुर मंदिर सहित
जिले के प्रमुख मंदिरों में देखा व सुना गया
मंदिरों की साज-सज्जा कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर प्रसाद वितरण किया गया
दमोह : आयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन पूरे देश में मनाया गया। आयोध्या से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट प्रमुख मंदिरों में देखा व सुना गया। इसी क्रम में दमोह जिले के मंदिरों में भक्तजनों के द्वारा मंदिरों की साज-सज्जा कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही कलश यात्रा और शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया।
इसी क्रम में दमोह के प्रमुख तीर्थ स्थल बांदकपुर के श्री जागेश्वर नाथ मंदिर में धार्मिक आयोजन किये गये। इस संबंध में बांदकपुर मंदिर समिति के प्रबंधक श्री कृपाल पाठक ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश में बड़े उत्साह से दीपोत्सव, दीपावली जैसा पर्व मनाया गया। इसी के तहत जागेश्वर नाथ मंदिर में विगत एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। आज श्रीराम दरबार में एकादश रामरक्षा स्रोत का पाठ, जप, सुंदरकांड का पाठ, हवन, विशिष्ट आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान आयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। शाम को भव्य दीप उत्सव का कार्यक्रम किया गया, जिसमें लगभग 11 हजार दीपों को प्रज्जवलित किया गया। इस दौरान संपूर्ण कार्यक्रमों में दूर-दूर से आये भक्तों में काफी उत्साह भी देखा गया।
एस.डी.एम. आर.एल. बागरी ने बताया जिले में और सब डिवीजन में, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में और खासकर दमोह में प्रमुख मंदिरों में श्रृद्धालुजनों ने बहुत अच्छे से श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा मना रहे हैं। मंदिरों में लाइव टेलीकास्ट के लिए टेलीविजन भी लगाई गई हैं। इसी तरह बांदकपुर मंदिर में भी लाइव टेलीकास्ट के लिए टीवी लगाई गई है। यहां विधि विधान से कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसके लिये मंदिर प्रशासन द्वारा अच्छे इंतजाम किये गये
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..