एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह में प्रधानमंत्री का युवा संवाद…

Spread the love

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह में 25 जनवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर पहली बार मतदान में हिस्सा लेने वाले युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी सिद्धार्थ मलैया की उपस्थिति रहेगी। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस प्रधानमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों में उत्साह है। एकलव्य विश्वविद्यालय के लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से जुड़कर संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए सभी विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री युवा संवाद से जुड़ने की अपील की गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com