दमोह – नोहटा सुबह 07.00 बजे ग्राम रौड़ नीता साहू सास चंद्ररानी साहू अपने गल्ले के पास नहर किनारे निस्तार को गई थी इसी बात को लेकर हक्कू लोधी व उसके परिवार के रूप्पू लोधी और अज्जू लोधी, शिवसींग द्वारा अश्लील गाली गुफ्तार कर लाठी डंडो से मारपीट की गई जिससे फरियादी एवं परिवारजनो को चोटे आई थी। हरिसाहू को डंडे से गंभीर चोट आने से जबलपुर रिफर किया गया जहां इलाज दौरान दिनांक 21/01/2024 को फौत हो गया, जो मामले धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दमोह, अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नोहटा व गठित टीम द्वारा मामले के आरोपी 1. हक्कू उर्फ मोहन पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 362. शिव उर्फ हल्ले पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 44 3. अज्जू उर्फ हेमराज पिता शिवसींग लोधी उम्र 24 4. रूप्पू उर्फ रूपसींग पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 48 सभी निवासी ग्राम सैंड को पीडित हरिसाहू की मृत्यु के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – हक्कू उर्फ मोहन पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 36 2. शिव उर्फ हल्ले पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 44 3. अज्जू उर्फ हेमराज पिता शिवसींग लोधी उम्र 24 4. रूप्पू उर्फ रूपसींग पिता कंछेदी सींग लोधी उम्र 48 सभी निवासी ग्राम रौंड
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी उप निरी अरविंद सिंह ठाकुर थाना
प्रभारी नोहटा, सउनि माधव राय, सउनि अलजार सिंह, प्र. आर. 183 हर्ष पाठक, आर. 62 कुलदीप सोनी, आर. आर. 126 शुभम चौबे, 386 रविकांत अग्निहोत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..