जिले के 3 थानों की सीमा का किया गया युक्तिकरण..

Spread the love

दमोह : 28 जनवरी 2024

        पदेन उप सचिव एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी द्वारा जिले के 03 थानों की सीमा के युक्तिकरण प्रस्तुत करने पर जिला स्तरीय  समिति से चर्चा एवं अनुमोदन उपरांत तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 खण्‍ड-एस के अनुरूप शक्तियों का उपयोग करते हुये दमोह जिले के थानों की सीमा का युक्तिकरण की अधिसूचना जारी कर दी है।

       जिला दण्डाधिकारी अग्रवाल ने थाना हिण्डोरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम एरोरा एवं ग्राम गंजकटा को प्रस्तावित दमोह देहात, थाना तेजगढ के ग्राम गिदरा को थाना जबेरा, ग्राम डुकरसता एवं झलौन को प्रस्तावित थाना तेन्दूखेड़ा तथा थाना कुम्हारी के ग्राम बगलवारा को प्रस्तवित थाना नोहटा में युक्तिकरण किये जाने की अधिसूचना जारी की है।

       

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com