गजानन टेकरी पर आज सोमवार को लगेगा तिल गणेश मेला…

Spread the love

दमोह – स्थानीय गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में 29 जनवरी को तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय अंजू खत्री व मोंटी रैकवार ने बताया कि गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर पर प्रतिवर्ष प्राचीन तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 29 जनवरी को गजानन टेकरी पर मेला का आयोजन सुबह 9 बजे विधिवत पूजन अर्चन कर किया जाएगा। मेला आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमियों से मेला में पहुंचने की अपील की गई है।

       अपील करने वालों में प्रमुख रूप से दिलीप चौरसिया विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय अंजू खत्री, विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रमुख सुनील ठाकुर, सिद्धार्थ मलैया, रमन खत्री, मालती असाटी, कविता राय, अनुनय श्रीवास्तव मोंटी रैकवार, विकास अग्रवाल, मनीष सोनी, आलोक गोस्वामी

,अनुपम सोनी, रामशंकर तिवारी गुड्डू महाराज, कौशलेंद्र पांडे, छोटू यादव, पवन रजक, विक्रम साहू, अनुराग गौतम, संजय सरवरिया, अटल राजेंद्र जैन, महेंद्र दुबे, रितेश सोनी, मनीष तिवारी, रुपेश रजक, राजीव राय, साहब नारायण पहलवान कैलाश शेलार, बसंत खरे पप्पू भैया सहित प्रमुख पदाधिकारी ने शामिल होने की अपील की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com