परीक्षा पर चर्चा

Spread the love


दमोह। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुड़िया में ठीक 11:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको को प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा प्रोजेक्टर एवं टी.वी के माध्यम से दिखाया गया । कार्यक्रम के अंत में शाला के शिक्षक जयकुमार जैन द्वारा बताया गया की हमें अपनी तैयारी पर पूर्ण विश्वास रखते हुए पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ परीक्षा देनी चाहिए। परीक्षा भय मुक्त होकर ही देनी चाहिए ताकि अच्छा परिणाम प्राप्त हो ।

और यदि परीक्षा परिणाम हमारे अनुकूल नहीं भी आता है तो हमें ऐसी किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं करनी चाहिए जिससे हमें बाद में पछताना पड़े और हमारे परिवार को दुख और तकलीफो का समना करना पड़े। और किसी शायर ने कहा भी है कि जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है इसलिए हमें पुनःअच्छे से तैयारी करके परीक्षा देनी चाहिए और निश्चित ही अच्छे अंक हासिल होगे।
साथ ही किस प्रकार परीक्षा में अच्छे अंक लाये जा सकते हैं इस पर भी शिक्षक जयकुमार जैन द्वारा बहुत ही गंभीरता से छात्रों को बताया गया । कार्यक्रम में नवांकुर संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं की छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com