बच्चों की सेहत और देखभाल हेतु ‘‘दस्तक‘‘अभियान आज से….

Spread the love

बच्चों की सेहत और देखभाल हेतु ‘‘दस्तक‘‘अभियान के द्वितीय चरण की

शुरूआत आज से

दमोह : 29 जनवरी 2024

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया बच्चों की सेहत और देखभाल हेतु ‘‘दस्तक‘‘अभियान का द्वितीय चरण आज 30 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक चलाया जायेगा। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समन्वित दल द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ सिरप पिलाया जायेगा। साथ ही ‘‘दस्तक‘‘ अभियान प्रथम चरण में 6 माह से 5 वर्ष के चिन्हित एनिमिक बच्चों में डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से हीमोग्लोबिन की फॉलोअप जांच एवं समुचित प्रबंधन भी किया जायेगा।

            सी.एम.एच.ओ. डॉ. जेम्स बेक ने बताया कि बच्चों को रोगों से लड़ने की ताकत में वृद्धि करने, नेत्र रोगों तथा त्वचा संबंधी व्याधियों से बचाव व दस्त, डायरिया, निमोनिया जैसे जानलेवा रोगों से बचाव में विटामिन ए बेहद अहम है। उन्होंने बच्चों के परिजनों, अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा है कि अभियान दौरान अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ का घोल, आपके ग्राम/वार्ड में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वाच्छता एवं पोषण दिवस यथा मंगलवार/शुक्रवार पर पहुंचकर विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण घोल एवं एनिमिया की जांच अवश्य करायें।  

            दस्तक नोडल अधिकारी सह जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अल्बर्ट रेक्सन ने बताया अभियान क्रियान्वयन संबंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 210 दल बनाये गये है जिसमें ए.एन.एम., आगंनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता शामिल है। अभियान  दौरान 1,41,000 बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करने के लिए विटामिन ’ए’ सिरप पिलाने का काम ए.एन.एम. की अगुवाई में ए.एन.एम., आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के समन्वित दल द्वारा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस दौरान किया जायेगा। इस दौरान छुटे हुए बच्चों की जांच सह विटामिन ‘ए‘सिरप पिलाने का काम आवश्यकतानुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों में एकत्रित कर अथवा गृह भेंट कर की जायेगी। यह अभियान 28 फरवरी तक सतत् रूप से जारी रहेगा।    

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com