ग़ज़ल संग्रह “कश्तियों वाला सफर“ का विमोचन संपन्न हुआ…

Spread the love


दमोह।
 एमसीसीसी स्टूडियो द्वारा आयोजित काव्यनाद साहित्य उत्सव के तहत वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा की राजकमल प्रकाशन समूह द्वारा प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह “कश्तियों वाला सफर“ का विमोचन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्द वरिष्ठ लेखक एवं कार्टूनिस्ट (डब्बू धर्मयुग) आबिद सूरती ने की, मुख्य अतिथि प्रख्यात ग़ज़ल गायक मीताली मुखर्जी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संगीतकार एवं ग़ज़ल गायक सुदीप बनर्जी थे l

कार्यक्रम का शुभारम्भ ताराचंद छाबरा ने किया एवं वक्तव्य रचनाकार शेखर अस्तिव्त्व (कर हर मैदान फ़तेह) द्वारा दिया गया। इस अवसर पर देवमणि पांडे, संतोष सिंह, काव्या मिश्रा, अमर त्रिपाठी, संतोष शुक्ला रकीब ने काव्य-ग़ज़ल पाठ किया और गायिका पामेला जैन, अनादि एवं विनोद दुबे ने गायन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन नन्द कुमार पंत जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन वर्मा परिवार की और से दीपक वर्मा ने किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com