मातृशक्ति सम्मेलन 04/02/24 को होगा….

Spread the love

दमोह – नारी शक्ति संगम का जिला स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन सागर नाका में उत्सव विलास होटल में दिनांक 4 फरवरी को आयोजित होगा । इस प्रकार का सम्मेलन पूरे भारत में आयोजित हो रहे हैं। उसी क्रम में दमोह में भी सम्मेलन हो रहा है जिसमें पूरे जिले के सभी विकासखंड से महिलाएं अपनी सहभागिता कर रही हैं।पूरे जिले से लगभग 1500 महिलाओं के आने की संभावना है।सम्मेलन में ,भारतीय चिंतन में महिला और भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका तथा समस्या और समाधान जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।विषय का प्रतिपादन करने के लिए मुख्य वक्ता सागर व जबलपुर से आएंगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को आने के लिए महिला समन्वय दमोह का आग्रह है।

समय 11 से 4 बजे तक
कार्यक्रम संयोजक–महिला समन्वय, दमोह

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com