थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट के आरोपी एवं अमानत में खयानत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार….

Spread the love

दमोह – पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा लगातार लूट एवं धोखाधडी के प्रकरणो मे विशेष रुचि लेकर मशरूका की तलाश एवं आरोपीगणो की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारीगणो को निर्देशित किया गया था। जो अति० पुलिस अधीक्षक दमोह एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस द्वारा निर्देशों को गंभीरता से लिया गया। इसी तारतम्य मे दि. 21.01.24 को प्रार्थी शेख रहीम पिता शेख रमजान निवासी गढी मोहल्ला दमोह द्वारा रिपोर्ट लेख करायी थी कि आरोपी अमजद पिता शकूर खान उम्र 31 वर्ष निवासी सुलतानी मोहल्ला एवं आरोपी शरीफ पिता कलीम खान उम्र 27 साल निवास सुल्तानी मोहल्ला दमोह द्वारा मारपीट कर डरा धमका कर 10000 रूपये लूट लेने के संबंध मे रिपोर्ट लेख करायी थी जो थाना कोतवाली मे अप.क्र. 59/24 धारा 392,394 ताहि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जो कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आरोपियी की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी जो दिनाँक 21.02.24 को दोनो आरोपी अमजद एवं शरीफ खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो आरोपियो का जेल बारण्ट बनने से जेल दाखिल किया गया।

एवं दिनाँक 06.04.23 को प्रार्थी प्रेमचंद पिता पन्नालाल जैन उम्र 59 साल निवासी तीनगुल्ली दमोह द्वारा बंटू उर्फ आयुष खरे पिता प्रभु शंकर खरे उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 4 दमोह द्वारा अमानत मे खयानत करने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी जो थाना कोतवाली मे अप.क्र. 307/23 धारा 406 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था आरोपी घटना दिनाँक से फरार चल रहा था जो कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी बंटू उर्फ आयुष खरे पिता प्रभु शंकर खरे उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 4 दमोह को गिरफ्तार कर दि. 20.02.24 माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।

नाम आरोपी – अप.क्र. 59/24

  1. अमजद पिता शकूर खान उम्र 31 वर्ष निवासी सुलतानी मोहल्ला 2. आरोपी शरीफ पिता कलीम खान उम्र 27 साल निवास सुल्तानी मोहल्ला दमोह

अप.क्र. 307/23

आरोपी – बंटू उर्फ आयुष खरे पिता प्रभु शंकर खरे उम्र 28 वर्ष निवासी सिविल वार्ड 4 दमोह

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह, सउनि. उनि. चंदन सिह, प्रधान आरक्षक हेमंत अवस्थी, आरक्षक सौरभ जैन, नरेन्द्र पटैरिया, आकाश पाठक

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com