मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत संयुक्त विभागीय जांच दल द्वारा दमोह में ग्राम आम चौपरा जबलपुर नाका स्थित मोक्षलक्ष्मी ट्रेडर्स का किया गया औचक निरीक्षण
दमोह : 23 फरवरी 2024
कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत संयुक्त विभागीय जांच दल में शामिल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश पटेल एवं दिनेश मांझी, प्रबंधक सांची दुग्ध संघ के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह में ग्राम आम चौपरा रोड, जबलपुर नाका स्थित मोक्षलक्ष्मी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यवाही में मोक्षलक्ष्मी ट्रेडर्स प्रो. अमन जैन से शक्कर, इको फ्रेश ब्रांड आयोडाइज़्ड नमक एवं आधार ब्रांड आयोडाइज्ड नमक के नमूनें जांच हेतु लिए गए। उक्त परिसर में संग्रहित 100 क्विंटल/10 टन शक्कर मूल्य 3 लाख 92 हजार रुपए को नियमानुसार जब्त किया गया। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के समय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परिसर में पेस्ट कंट्रोल व्यवस्था करवाने के निर्देश मौके पर खाद्य परिसर संचालक को दिए गए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..