बुंदेली दमोह महोत्सव के सातवें दिन महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में स्वरश्री, वाद्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी…

Spread the love

अमन जैन मैहर ने भजन प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ महोत्सव परिसर

स्वर श्री, वाद्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

ग्रामीण छात्रावास की बालिकाओं ने समान शिक्षा आधारित नृत्य से दिया जागरूकता संदेश

बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के सातवें दिन महोत्सव में मंचीय कार्यक्रम में स्वरश्री, वाद्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालयीन छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने सामान्य ज्ञान का प्रदर्शन दिया। महोत्सव में बालक वर्ग और बालिकाओं वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि कमलेश भारद्वाज अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, रूपेश सेन जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गंगाराम अहिरवार पूर्व महामंत्री भाजपा, मुकेश जैन मंटू शासकीय अधिवक्ता, सीताराम राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र सिंह, अभिलाष मिंटू हजारी, , पिंटू गौतम, डीपीसी एम के द्विवेदी, ललित रैकवार बी आर सी, समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर की। समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यक्रम संयोजक आलोक सोनवलकर ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास टौरी की बालिकाओं ने ” शिक्षा हमें समान चाहिए” आधरित समूह नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें समान शिक्षा, समान अवसर का संदेश दिया गया। बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ नृत्य की प्रस्तुति दी।

ग्रामीण क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सह प्रभारी के रूप में प्रतिभा तिवारी भरत राय रहे।

स्वर श्री एवं वाद्यश्री प्रतियोगिता में 69 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी। आगामी 24 फरवरी को चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

अमन जैन मैहर ने भजन की प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ महोत्सव परिसर

मैहर से पधारे गायक अमन जैन द्वारा प्रभु श्री राम प्रभु हनुमान की भजन की प्रस्तुति दी, गुरूदेव आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी की महासमाधि उपरांत उनके लिए समर्पित भजन की प्रस्तुति दी। अमन जैन की सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुति सन महोत्सव का वातावरण भक्ति में हो गया किसी भी दर्शन को अमन जैन की सुरीली आवाज अपने स्थान से जाने नहीं दे रही थी।

बुंदेली दमोह महोत्सव में एकलव्य विश्वविद्यालय द्वारा “कौन है दमदार” का आगाज

एकलव्य विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर हिनजानंद तिवारी की द्वारा कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने प्रश्नों के उत्तर देकर इनाम जीतने की प्रयास किया।

बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में का आयोजन हुआ

महोत्सव में सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, महोत्सव प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, मोहित संगतानी, सुरक्षा प्रभारी अक्षत गोस्वामी, मंच व्यवस्था संतोष रोहित, नीलेश सिंघई, रवि गोस्वामी, प्रतिभा तिवारी, रितु पांडेय, संचालन विपिन चौबे दिनेश प्यासी, अमित वर्मा, मयंक वाधवा, डॉ वैभव कैथवास, मनीष चौरसिया, ओमकार चौरसिया, बृज सेन, आर बी सिंह, कमल करोसिया, अजय मसीह, हरि रजक, संदीप रैकवार, आलोक चौबे, धर्मेंद्र अहिरवार, डीके रोहित एवं सहयोगी रहे।

24 फरवरी को बाबा मौर्य और गायक अमन जैन की विशेष प्रस्तुति होगी। 

अपने विशिष्ठ अंदाज, विविध रसों की कविताओं तथा कविता की विभिन्न शैलियों के कारन श्रोताओं के प्रिय बाबा सत्यनारायण मौर्य और अपने सुरीली आवाज में भजन गायक अमन जैन मैहर की विशेष प्रस्तुति होगी l

बुंदेली दमोह महोत्सव दमोह

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com