लोगों को अधिक से अधिक राहत मिले इसीलिए यह कैंप लगाया गया है-राज्यमंत्री पटेल
दमोह : 24 फरवरी 2024
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेन ने कहा आज पथरिया में क्षेत्र और जिले के लोग , यदि किसी भी प्रकार के रोगों से पीड़ित है , तो पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल के सभी डॉक्टर की टीम और स्टॉफ द्वारा 24 और 25 फरवरी 2 दिन के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया गया है।

यहीं पर नि:शुल्क सारी जांच की जा रही है, एक्सरे हो रहे हैं, पैथोलॉजी की जांचे हो रही हैं और लोगों को अधिक से अधिक राहत मिले इसके लिए यह कैंप लगाया गया है। जिससे की उन्हें जगह-जगह जाना न पड़े। यहां पर जो भी मरीज चिन्हित होंगे जिन्हें कोई बड़ी बीमारी है या कोई ऑपरेशन होना है, उन्हें भोपाल ले जाया जाएगा और अस्पताल में एडमिट कर समुचित इलाज किया जाएगा।

राज्यमंत्री लखन पटेल ने आयोजित शिविर में पहुंचकर सभी चिकित्सको एवं मेडिकल टीम से चर्चा की, चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया। खासबात यह रही राज्यमंत्री श्री पटेल ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
आज 25 फरवरी को भी रहेगा शिविर, होगी जांच
इस दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण के दूसरे दिन आज 25 फरवरी को भी स्वास्थ्य शिविर प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दर्वाइया व परामर्श चिकित्सको द्वारा दिया जायेगा।
More Stories
हिण्डोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 83 हजार रुपये की अवैध शराब और 5 लाख की कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार..
अजब धाम गौशाला में भीषण अग्निकांड, 200 से अधिक भूसे की ट्रॉलियां स्वाहा..
बांदकपुर की प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का संकल्प