महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक, डीआईजी, एसपी, कोतवाली टीआई वा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद।

Spread the love

दमोह – महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन ने एक बार फिर शहर के अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर शांति व्यवस्था के उद्देश्य को लेकर पुलिस अधिकारियों एवं पत्रकारों के बीच बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डीआईजी सुनील कुमार जैन के द्वारा शहर में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की बात कहते हुए पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस को सक्रियता से कार्य करने की बात की l

वहीं बैठक में मौजूद पत्रकारों के द्वारा जब शहर में चलने वाले अवैध रेट उत्खनन पर चर्चा की गई तो उन्होंने पत्रकारों को खनिज माफिया पर कार्यवाही की बात कहते हुए जिला कलेक्टर से खनिज माफिया के विरुद्ध अवगत कराने की बात भी कहीं। और अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पत्रकार साथियों के बीच एक बैठक में लंबे समय तक अवैध रूप से संचालित खनिज , आबकारी , रेत उत्खनन और पुलिस व्यवस्था समेत कई विषयों पर बातचीत की डीआईजी सुनील कुमार जैन ने कहा कि आप सभी पत्रकार भी अगर कहीं अवैध रूप से संचालित कार्य किया जा रहा है तो उसकी सूचना भी दे ,

बैठक में उपस्थित सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा , सीएसपी अभिषेक तिवारी कोतवाली टीआई आनंद सिंह के साथ मीडिया कर्मी दिनेश चौबे , शिवम दुबे , जमना प्रसाद चौबे की भी मौजूदगी रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com