धर्म में प्रदर्शन ज्यादा दर्शन कम होता जा रहा है- मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज…

Spread the love


दमोह। 
धर्म में प्रदर्शन ज्यादा दर्शन कम होता जा रहा है मनुष्य धर्म के क्षेत्र में भी प्रदर्शन को बढ़ावा देता है अपनी मान प्रतिष्ठा के लिए कार्य ज्यादा करता है जो कि उसके पतन का कारण बनता है मनुष्य को धार्मिक कार्यों में सरलता और विनम्रता से कार्य करना चाहिए। उपरोक्त विचार मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज ने संघ सहित 14 मुनिराज के दमोह पहुंचने पर दिगंबर जैन धर्मशाला में अपने मंगल प्रवचनों में अभिव्यक्त किया इस मौके पर बड़े बाबा एवं छोटे बाबा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के अनावरण के पश्चात ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया मुनि संघ को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य तरुण सर्राफ आनंद जैन एवं को प्राप्त हुआ महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री की मंगल पूजन की गई।  
इसके पूर्व मुनि संघ के दमोह में भव्य प्रवेश के अवसर पर जैन समाज के द्वारा गाजो बाजो के साथ मंगल अगवानी की गई। इस मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, महामंत्री नवीन निराला, प्रचार मंत्री सुनील वेजीटेरियन, संजीव शाकाहारी, शाकाहार उपासना परिसंघ के अध्यक्ष आशीष श्रेयांश सराफ, पवन चश्मा, विनय विनम्र नन्हे मंदिर कमेटी के महामंत्री रानू पारस, राजेश बंटी, विनय वइनल आदि की उपस्थिति रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com