दबंग सरपंचों के चंगुल में ग्राम पंचायतें फर्जी मस्टर रोल पर मजदूरों का छीन रहे मुंह का निवाला…

Spread the love


दमोह जनपद के ग्राम पंचायत  हथना का मामला

दमोह- दमोह जिले में दबंग सरपंच मनरेगा के तहत खुली लूट मचाए हुए हैं। मनरेगा के तहत मजदूरों के हक की मजदूरी अपनी जेब में डाल रहे हैं। ग्राम पंचायतों में मजदूरों से कार्य न कराकर मशीनों से कार्य कराया जा रहा है। मनरेगा पोर्टल में 200 से 300 मजदूर दर्ज होते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में मौके पर एक भी मजदूर नहीं निकलता है।
दमोह जनपद की ग्राम पंचायत हथना में मनरेगा के तहत दर्ज मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है, जबकि उनके खातों में फर्जी तौर पर मजदूरी डालकर निकाली जा रही है। जबकि मजदूरों से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें एक दिन की भी मजदूरी नहीं मिली है। ग्राम पंचायत हथना के सरपंच परशुराम मिश्रा, सचिव व सहायक सचिव की मिली भगत से लगातार मनरेगा के कार्यों में खुली लूट की जा रही है। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की मिली जानकारी के अनुसार मौके पर चल रहे कार्य का जायजा लिया तो धरातल पर किसी भी तरह का कोई भी चलता नजर नहीं आया। वही जब इस पूरे कार्य को लेकर वहां पर पदस्थ सचिव जलील खान से बात की तो पंचायत में चल रहे कार्यों को बंद बताया लेकिन मिली जानकारी के अनुसार जब सचिव जलील खान से बताया कि आपके यहां शांति धाम हरिजन मोहल्ला में चल रहा है और उसमें 100 से अधिक मजदूर कार्य कर रहे हैं तो उन्होंने यह पूरा कार्य  सरपंच के द्वारा कराया जाना बताते हुए अपना पल्ला झाड़ ली। इसी को लेकर सरपंच परशुराम उर्फ गुड्डू मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा कार्य चल रहा है और मजदूर कार्य कर रहे हैं। इसके बाद पुणे इसी कार्य को लेकर जब सरपंच से बोला गया कि आपके वहां कार्य तो कागजों पर चालू दिखाई दे रहा है। लेकिन मौके पर मौजूद एक भी मजदूर नहीं तो सरपंच हड़बड़ाहट में मौका स्थल पर पहुंचे और सरपंच ने अपने क्षेत्र का निर्माण करते हुए क्षेत्र को विकासशील बनाने की बात कहते नजर आए और उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा कार्य होना है। इसलिए हम लोग राशि पहले निकल रहे हैं। लेकिन आप लोग इस खबर को प्रकाशित नहीं करना अगर आप खबर को प्रकाशित करते हैं तो हम हरिजन आदिवासी महिलाओं से आपकी शिकायत कराएंगे। अब अगर ऐसे में दबंग सरपंच का रवैया इस तरह का रहा तो यहां चल रही अनैतिक गतिविधियों को दबाया जाएगा।

’इनका कहना’
आप लोगों के माध्यम से इस तरह का मामला सामने आया है, तो हम इस मामले को दिखाते हैं और अगर लापरवाही है तो उसे पर रोक लगाते हैं।
पूनम दुबे, सीईओ, दमोह जनपद पंचायत

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com