दमोह। परम पूज्य गुरु श्रेष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पावन परंपरा के संवाहन हेतु प्रस्तावित भावी आचार्य श्री पद पदारोहण मा महोत्सव हेतु मुनि श्री समय सागर जी महाराज का मंगलवार दिनांक 09 अप्रैल 2024 को देश की सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर दमोह मध्य प्रदेश बुंदेलखंड में भव्य मंगल प्रवेश होगा जिसको लेकर देश के कोने-कोने से भक्त, श्रद्धालु, श्रावकों द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को होने वाले महासम्मेलन महा महोत्सव में आएंगे जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कुंडलपुर जैन तीर्थ कमेटी के उपाध्यक्ष रतन चंद जैन ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के बीना- कटनी रेलखंड के मध्य इंटरलॉकिंग का काम 11 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक किया जाना है जिसके संबंध में अनेक मुख्य ट्रेनो को इस रूट पर बंद कर दिया जाएगा जिससे हजारों लाखों श्रद्धालु का आवागमन नहीं हो पाएगा उक्त इंटरलॉकिंग के लिए उन्होंने तीर्थ समिति की ओर से डीआरएम रेल जोन जबलपुर से निवेदन किया था कि तिथी महामहोत्सव को देखते हुए आगे बढाई जाए किंतु उन्होंने निवेदन पर आज तक किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं भाजपा के बड़े-बड़े नेता राष्ट्रवाद धर्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं किंतु इंटरलॉकिंग के नाम पर कुंडलपुर जैन तीर्थ से जुड़े लाखों श्रृद्धाजंलियों की भावना आहत की जा रही है जो न्यायो चित नहीं है अतः इंटरलॉकिंग की तिथि आगे बढ़ाई जाए अन्यथा भाजपा सरकार जना आक्रोष के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं रेल प्रशासन नई दिल्ली जिम्मेदार होगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..