02 समि‍ति प्रबंधकों को नोटिस जारी.. कलेक्टर आकस्मिक रूप से पहुँचे खरीदी केन्द्रों पर…

Spread the love


उपार्जन केन्द्र पर कृषकों की जारी की गई तौल पर्ची
खरीदी पावतीरेडी-टू-ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन चालान की प्रति की फाइल संधारित सुनिश्चित की जाये-कलेक्टर कोचर

कलेक्टर आकस्मिक रूप से पहुँचे खरीदी केन्द्रों पर

समुचित व्यवस्थाओं आदि के दिये गये निर्देश

02 समि‍ति प्रबंधकों को नोटिस जारी

दमोह : 09 अप्रैल 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज आकस्मिक रूप से गेहूं खरीदी केन्द्रों का जायजा लेने पहुंचे। अपने इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर जय वेयर हाउस जिलहरी टिगड्डा खरीदी केंद्र के अलावा अभाना और  कलेहरा खेड़ा शासकीय गोदाम पहुंचे।

            इस दौरान सेवा सहकारी समिति नोहटा द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्र स्थान जय वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा खरीदे गए गेहूं नान एफ.ए.क्यू. पाए जाने पर समिति प्रबंधक को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। यहां से कलेक्टर सेवा सहकारी समिति धाना मैली द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्र स्थान स्वनिर्मित गोदाम कलेहरा खेड़ा का निरीक्षण किया गया। यहां पर भी जानकारी ली गई साथ ही समिति प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए गए।

            अपने इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों के बैठने हेतु छायादार स्थान की व्यवस्था एवं ठंडे पीने योग्य पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

            कलेक्टर कोचर ने उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर संधारित करने, हम्मालों की उपस्थिति पंजी एवं भुगतान पंजी संधारण और खरीदी पंजी संधारण तथा स्टॉक रजिस्टर संधारण करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा उपार्जन केन्द्र पर कृषकों द्वारा किये गये स्लॉट बुकिंग के उपार्जन हेतु कृषको को दूरभाष पर सूचित करना एवं स्लॉट बुक कराना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों के आईडी कार्ड जारी किये जाये। साथ ही खरीदी केन्द्रों पर गेहूँ की सफाई हेतु छन्ना एवं पंखा की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा केन्द्र पर सर्वेयर द्वारा एफएक्यू किये गये मापदण्डों का स्क्रीन शॉट मोबाईल में एवं  कृषकवार सुरक्षित रखे जाये। उपार्जन केन्द्र पर कृषकों की जारी की गई तौल पर्ची, खरीदी पावती, रेडी-टू-ट्रांसपोर्ट एवं परिवहन चालन की प्रति की फाइल संधारित करने सबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये।

            भ्रमण के दौरान सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com