4 साल की बच्ची के गले में अटका सिक्का
इमरजेंसी ऑपरेशन कर सिक्के को निकाला गया
दमोह : 09 अप्रैल 2024
जिला चिकित्सालय में बीती रात सिक्का निगलने के बाद हुई तकलीफ के कारण 4 वर्ष की बच्ची आराध्या चौबे को भर्ती किया गया। मामले की गम्भीरता से लेते हुए रात 01 बजे इमरजेंसी ऑपरेशन करके जिला अस्पताल में पदस्थ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल शुक्ला द्वारा सिक्के को बाहर निकाल दिया गया। सुबह तक बच्ची को ऑब्जरवेशन में रखकर डिस्चार्ज भी कर दिया गया। बच्ची के ठीक होने पर पिता ने चिकित्सकों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
आपरेशन करने वाली टीम में ऑपरेटिंग सर्जन डॉ. विशाल शुक्ला के साथ डयूटी डॉक्टर डॉ. उदय भास्कर रेड्डी, एनेस्थेटिस्ट डॉ. सृष्टि जैन, आपरेशन थिएटर इंचार्ज स्टाफ नर्स मेघना नामदेव एवं ओ टी तकनीशियन सतीश अहिरवार रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..