विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हिंदू नववर्ष पर घंटाघर पर किया गया तिलक वंदन का कार्यक्रम-
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा घंटाघर पर किया गया तिलक वंदन का कार्यक्रम जिसमें नगर के मंदिरों के पूज्य पुजारी ,संतों द्वारा समस्त सनातनियों का तिलक ,चंदन लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया गया ठाकुर जी महराज ,मोनू पाठक, बंदाबहू मंदिर के पुजारी,जी द्वारा और मातृशक्ति की बहनों द्वारा रास्ते से गुजर रही सभी बहनों को तिलक चंदन लगाया गया ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजय खत्री द्वारा समस्त हिन्दू समाज को संदेश दिया गया हिंदू नववर्ष पर अपने घरों में एक भगवा ध्वज अवश्य लगाए जिला मंत्री नरेंद्र जैन जी द्वारा बताया गया की हम हिंदू है हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से देवी देवताओं की पूजा अर्चना करके प्रारंभ होता है हिंदू नववर्ष सात्विकता से परिपूर्ण होता है जिसकी शुरुवात धर्म एवं आस्था का केंद्र होता है सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का अलग ही माहौल होता है ।
जिसमे बजरंगदल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा, जिला मंदिर एवं अर्चक पुरोहित राम मिश्रा, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से बहिन शानू हजारी, प्रीति बर्मन, मनोरमा अखियां, लीला सोनी, गिरजा त्रिपाठी, दुर्गा ठाकुर, राखी दुबे,कंचन खरे, रमा उपाध्याय, रजनी साहू ,
बजरंगदल नगर संयोजक सत्यम चौरसिया, दीपक नेमा श्रवण पाठक,स्वतंत्र गौतम, आशीष शर्मा, प्रदीप परिहार, आशीष पांडेय,राज रैकवार, मोहित चौरसिया, आमू चौरसिया, मंकू रैकवार,अभी चौरसिया,अभी असाटी की उपस्थित रही ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..