12 घंटे के अंदर पथरिया पुलिस ने किया दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार…

Spread the love


पथरिया । पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमबंसी अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एसडीओपी पथरिया रघु केशरी के मार्गनिर्देशन में दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
विदित हो पथरिया थाना क्षेत्र में दिनाक 11 अप्रैल 2024 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनाक़ 10 अप्रैल 2024 को रात्रि में अपने घर के अंदर सो रही थी तभी आरोपी राजकुमार रजक, निवासी बोतराई उसके घर के अंदर आया और जबरजस्ती उसके साथ गलत काम किया और धमकी दी की यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमाक 122/24 धारा 376,450,506 भा द वि 3(2)(5) एस सी एस टी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य निरी सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पथरिया ,निरी नेहा गोस्वामी थाना प्रभारी बटयागढ़ उप निरी डी पी साहू , सह उप निरी बलबेंद्र सिंह प्र आर वीरेंद्र सिंह ,संदीप,आर रामसिंह ,रवींद्र , ओमप्रकाश,मनीष , कमल,ड्राइवर मोहन साहू की अहम भूमिका रही

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com