दमोह : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु माईक्रो आर्ब्जवर का प्रशिक्षण 02 अप्रैल को शासकीय मॉडल कॉलेज बरपटी आयोजित किया गया था। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा दमोह की र्क्लक वैशाली पटैल के शासकीय मॉडल कॉलेज बरपटी दमोह में बिना किसी पूर्व सूचना/अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है र्क्लक वैशाली पटैल का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कर्मचारियों को सौंपे गये निर्वाचन कार्य के दायित्व का पालन करना आवश्यक है। समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की सेवायें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन, नियंत्रण एवं अधीक्षण के अध्याधीन का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता है, जो गभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न संबंधित के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्संबंध में अपना जबाव नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..