निषादराज महाराज जी की जयंती पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा…

Spread the love

हजारों की संख्या में एकजुट होगी माझी समाज

दमोह। जिला रायकवार माझी दमोह एवं निषादराज माझी समाज सेवा समिति दमोह के द्वारा 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को शाम 04 बजे माझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज महाराज जी की जयंती पर दमोह नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। निषादराज महाराज की भव्य शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल दमोह से प्रारंभ होगी जो पुराना थाना,मोहन टाकीज़,बहराम टाकीज़, बकौली तिराहा, घंटाघर (बूंदाबहू मंदिर) पर भगवान निषादराज महाराज जी का पूजन उपरांत भव्य शोभायात्रा राय तिराहा,स्टेशन रोड़,बस स्टैंड चौराहा,बैंक चौराहा से अम्बेडकर चौराहा से भाजपा कार्यालय से लॉ कॉलेज रोड, शिवाजी स्कूल से वापिस महाराणा प्रताप स्कूल में भव्य शोभायात्रा का समापन किया जाएगा।

भवदीय
जिला रायकवार माझी समाज दमोह
मो.9893573115

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com