आरोपी एवं अज्ञात आरोपियों पर 07 हजार रूपये  का किया ईनाम घोषित…

Spread the love

पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने आरोपी एवं अज्ञात आरोपियों पर

07 हजार रूपये  का किया ईनाम घोषित

दमोह : 14 अप्रैल 2024

            पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने दमोह जिले के 03 प्रकरणों में फरार आरोपी एवं अज्ञात आरोपी पर 07 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।

           पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना तेन्दूखेड़ा के अपराध क्रमांक 110/2024 धारा 363 भा.द.वि. के तहत अज्ञात आरोपी पर 02 हजार रूपये थाना हटा के अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 306  363 भा.द.वि. के तहत फरार आरोपी सोनल बजाज पिता कृष्ण कुमार बजाज उम्र 45 साल निवासी रामगोपाल जी वार्ड हटा पर 02 हजार रूपये तथा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 68/ 2024 धारा 306,34 363 भा.द.वि. 3/11-एफ म.प्र. साहूकार अधि. 1934 (संशोधन-2020)के तहत जबेरा निवासी फरार आरोपी इन्द्र कुमार पिता रामसेवक तिवारी उम्र 60 वर्ष, राजा पिता इन्द्र कुमार तिवारी उम्र 28 वर्ष, रानू ऊर्फ अखिलेश ऊर्फ राजेन्द्र पिता इन्द्र कुमार तिवारी उम्र 31 वर्ष, जित्तू ऊर्फ जितेन्द्र पिता भगवत राय उम्र 32 वर्ष, बृजेश पिता नवल सींग घोषी उम्र 40 तथा मुन्ना मिश्रा ऊर्फ रामप्रसाद मिश्रा पिता हरगोविंद मिश्रा उम्र 73 वर्ष प्रत्येक पर 500-500 के मान से इनाम घोषित किया है।

            पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने जानकारी दी है कि उक्त मामलों में जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com