दमोह ! प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव 10 मई को पूरे भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर सिविल वार्ड नं. 4 के शिव पार्वती मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक हुई जिसमें उपस्थित विप्र जनों की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 10 मई को प्रातः 8:00 बजे पॉलिटेक्निक के पास परशुराम टेकरी पर भगवान परशुराम का पूजन, अर्चन, हवन एवं प्रसाद वितरण होगा। प्रातः 10:00 बजे से शिव पार्वती मंदिर में सुंदरकांड प्रारंभ होगा एवं शाम 5:00 बजे यही से एक भव्य शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी जो कोऑपरेटिव बैंक चौराहा, बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, राय चौराहा, घंटाघर, अस्पताल चौराहा, कोऑपरेटिव बैंक चौराहा होते हुए शिव पार्वती मंदिर पर समापन होगा तथा यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
अगली बैठक 4 मई को शाम 8:00 बजे शिव पार्वती मंदिर प्रांगण में होगी जिसमें विप्र जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील सर्व ब्राह्मण समाज ने की है। और कार्यक्रम को किस तरह से भव्यता और दिव्यता प्रदान की जाए सभी विप बांधोओ से अपने-अपने सुझाव रखें एवं बैठक में सम्मिलित हो ऐसा सभी ने आग्रह किया है ll
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..