शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर ऐसा बने कि दमोह प्रदेश के टॉप 10 जिलों में फिर से एक बार शामिल हो जाये- कलेक्टर कोचर

Spread the love

हम सभी प्रयास करेंगे कि शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर ऐसा बने कि दमोह प्रदेश के टॉप 10 जिलों में फिर से एक बार शामिल हो जाये- कलेक्टर कोचर

हाई स्कूल और हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्यो की बैठक संपन्न

दमोह : अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने में लगभग सवा महीना बाकी है, इसको ध्यान में रखते हुये हमने अभी से कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया है। इस कार्ययोजना की कुछ खास बातें यह रहेंगी कि अब विद्यार्थियों के हर महीने टेस्ट होंगे, कोर्स दिसम्बर तक हम कम्प्लीट करेंगे और उसके बाद उनका रिवीजन होगा, हर महीने पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग होगी, यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जो कमजोर विद्यार्थी है, उनको अलग किया जायेगा ई और डी श्रेणी के लिये अलग कक्षाएं लगाई जायेंगी और लगातार सुदृढ़ मॉनीटरिंग की जायेगी। हर महीने रिजल्ट का इवॉल्यूशन किया जायेगा, इन सभी माध्यमों से हम सभी प्रयास करेंगे कि शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर ऐसा बने, कि दमोह प्रदेश के टॉप 10 जिलों में फिर से एक बार शामिल हो जायें। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कक्षा 10 वीं और 12 वीं के प्राचार्यों की बैठक में कही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा मौजूद थे।

            कलेक्टर कोचर ने कहा पिछले दो दिनों से लगातार बैठक ले रहें है, शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने के लिये कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं और 12वीं इन चारों के रिजल्ट आशा के अनुरूप नहीं आये है, इसी तारतम्य में कक्षा 5वीं और 8वीं के जितने हेडमास्टर, बी.आर.सी., बी.ए.सी. इन सभी की बैठक ली थी। आज हमने जिले के समस्त कक्षा हाई स्कूल और हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्यो सभी की दो शिफ्टो में बैठक ली है और इन बैठकों में बहुत गहराई से मंथन किया गया है कि कौन-कौन से ऐसे कारण है जिनके कारण विद्यार्थियों को फेलियर रेट ज्यादा रहा है और इसको अगले शिक्षण सत्र में कैसे ठीक किया जा सकता है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com