शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा कर निकटस्त गौशाला में देखरेख के लिये भेजा जायेगा-कलेक्टर श्री कोचर
बारिश के दिनो में एक्सीडेन्ट से बचाने के लिये पशुओं के सींगों पर
रेडियम लगाने के निर्देश जारी किये जायेंगे
गौ-शाला संचालकों की बैठक संपन्न
दमोह : 03 मई 2024
शहर में देखने में आया है कि आवारा पशु सड़कों पर घूमते हैं या फिर कुछ ऐसे पशु जो की परित्यक्त कर दिए जाते हैं, छोड़ दिए जाते हैं या फिर ऐसे पशु मिलते हैं जिनके मालिक होते हैं, लेकिन वह शहर में घूमने के लिए छोड़ देते हैं। इन पशुओं के कारण यातायात की समस्या होती है, इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने गौ-शालाओं के संचालकों और संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम आरएल बागरी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक श्री खान एवं सीनियर चिकित्सक डॉ पाण्डे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अभिलाषा शुक्ला सीईओ जनपद पूनम पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ सहित गौ-शालाओं के संचालकगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पशुओं के सड़क पर बैठने से राहगीरों की दुर्घटना में चोट से जनहानि या किसी प्रकार से नुकसान पहुंचने की स्थिति होती है, और इससे कई बार पशुओं की सुरक्षा को भी खतरा होता है। गौशाला संचालकों, पशुपालन विभाग, एसडीएम, सी.एम.ओ. और सी.ई.ओ. की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में हर हफ्ते एक ड्राइव चलाएंगे जिसमें शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा किया जाएगा और इनको निकटस्त गौशाला में देख-रेख के लिए भेजा जायेगा ।
उन्होंने कहा यह ड्राइव लगातार हर हफ्ते चलाई जायेगी, ताकि किसी भी स्थिति में आवारा पशु इकट्ठे ना हो और बारिश के दिनों में एक्सीडेन्ट से बचाने के लिये पशुओं के सींगो पर रेडियम लगाने के निर्देश जारी किये जायें, ताकि वे दूर से चमके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति उत्पन्न न हो। इससे शहर भी साफ सुथरा रहेगा, पशुओं की देखभाल भी अच्छे तरीके से हो पायेगी और जनता भी सुरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था दमोह के लिये अगले दो दिनों में लागू की जायेगी। धीरे-धीरे इसको अन्य जगहों पर भी लागू किया जायेगा।
बैठक में गौ-शालाओं के संचालकों ने भी अपने-अपने विचार और समस्याएं रखे, जिन पर कलेक्टर श्री कोचर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..