” हत्या का प्रयास के आरोपी को 12 घंटे के अदंर किया गिरफ्तार “

Spread the love

” नोहटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही “

दिनांक 07/05/2024 को नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम घुटकुंआ मे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला श्रीमति रेखा लोधी पति सत्येन्द्र सिंह लोधी निवासी ग्राम घुटकुआ की आग से जलकर जिला अस्पताल दमोह से रिफर होकर जबलपुर मे इलाजरत है जो उक्त सूचना पर तस्दीक हेतु जबलपुर पहुंचकर आहता श्रीमति रेखा लोधी के कथन लेख किये गये जिसने बताया कि मेरे पति सत्येन्द्र सिंह लोधी द्वारा मुझे जान से मारने की नियत से डीजल डालकर एवं चुल्हे मे धकेल दिया था जो पीडिता के कथन के आधार पर थाना नोहटा मे अपराध क्रमांक 272/24 धारा 307 भादवि की कायमी की गई। प्रकरण संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु निर्देशित किया जा रहा था, जो एस.डी.ओ.पी. महोदय तेंदूखेड़ा देवीसींग ठाकुर द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये जो थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई, जो कायमी के 12 घंटे मे आरोपी सत्येन्द्र सिंह लोधी पिता जीवन सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी

ग्राम घुटकुआ थाना नोहटा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी – 1. सत्येन्द्र सिंह लोधी पिता जीवन सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम घुटकुआ थाना नोहटा, जिला दमोह

उत्कृष्ट कार्य :- मंच प्रभारी उपनिरी अरविंद सिंह ठाकुर, मंच प्रभारी बनवार सउनि मनीष यादव प्र.आर. 803 सत्येन्द्र सिंह, प्र.आर. 227 गणेश प्रसाद, आर. 570 राघवेंद्र प्रजापति, 31 रोहित राजपूत, आर. 62 कुलदीप सोनी, आर. 372 मणिवालेप्पा की अहम भूमिका रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com