दो स्टोर्स पर सहायक आयुक्त राज्य कर दमोह वृत्त ने की कार्रवाई
कपिल जनरल स्टोर से 42,846 रूपये और गणेश स्टोशनरी से 39,864 रूपये जमा करवाये गये
दमोह : 08 मई 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एस.डी.एम. दमोह के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम द्वारा मे. कपिल जनरल स्टोर नया बाजार नं. 1 दमोह एवं मे. गणेश स्टेशनरी मार्ट पता-रेडक्रास सोसायटी शाप दमोह पर जाँच कार्यवाही की गयी थी। उक्त कार्यवाही के तारत्म्य में सहायक आयुक्त राज्य कर दमोह द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुऐ उक्त विक्रेताओं के व्यापारिक दस्तावेजों की जारी की गयी एवं पुस्तक विकेता मे. कपिल जनरल स्टोर से अवधि जनवरी से मार्च 2024 में ग्राहको को बिल जारी नही किये जाने हेतु कुल 20 हजार रूपये की शास्ति एवं कच्चे एवं नियम विरूध्द बिलो / चालानों पर ब्याज सहित कुल कर 22 हजार 846 रूपये इस प्रकार कुल 42 हजार 846 रूपये जमा करवाये गये है।
इसी प्रकार पुस्तक विक्रेता मे. गणेश स्टेशनरी मार्ट पता-रेडक्रास सोसाईटी शॉप दमोह से अवधि जनवरी से मार्च 2024 में ग्राहको को बिल जारी नहीं किये जाने हेतु कुल 20 हजार की शास्ति एव कच्चे एवं नियम विरूध्द बिलो / चालानों पर ब्याज सहित कुल कर 19 हजार 864 इस प्रकार कुल 39 हजार 864 रूपये जमा करवाये गये है। उक्ताशय की जानकारी कार्यालय वाणिज्यक कर अधिकारी सहायक आयुक्त राज्य कर दमोह वृत्त ने दी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..