मनरेगा में जेसीबी का उपयोग या अन्य मशीनों का उपयोग नहीं किया जायेगा-कलेक्टर कोचर

Spread the love

मनरेगा में जेसीबी का उपयोग या अन्य मशीनों का उपयोग नहीं किया जायेगा-कलेक्टर श्री कोचर

शिकायत प्रमाण के साथ ही भेजी जाये ताकि ऐसी स्थिति में जाँच की जा सके

दमोह : 10 मई 2024

            बड़ी मात्रा में शिकायतें जिला प्रशासन के समक्ष आती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों के बजाय मशीनों का उपयोग हो रहा है, ये शिकायतें समय-समय पर प्राप्त होती है, उसकी जांच भी की जाती हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं कि मनरेगा में किसी भी स्थिति मे मशीनों का उपयोग नहीं किया जाये, जो शासन के निर्देश है और जो प्रक्रिया है उसी के अनुसार मजदूरों को रोजगार मिलना चाहिये और उसी के माध्यम से कार्य कराए जाएंगे।

            उन्होंने कहा है मनरेगा में जेसीबी का उपयोग या अन्य मशीनों का उपयोग नहीं किया जायेगा, यदि आमजन को इनका उपयोग कहीं पर दिखता है, तो उसके प्रमाण सहित जानकारी भेज सकते हैं, दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812-350300, फेसबुक पेज या सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शिकायत प्रमाण सहित भेजी जा सकती है। उन्होंने आग्रह करते हुये कहा है कि शिकायत प्रमाण के साथ ही भेजें ताकि ऐसी स्थितियों में उसकी जांच कर सकें और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com