आकस्मिक रुप से उप स्वास्थ्य केंद्र आनू पहुँचे कलेक्टर…

Spread the love

स्वास्थ्य अमले को अच्छा काम करते देखकर सचमुच मन खुशी से

भर उठता है-कलेक्टर श्री कोचर

आकस्मिक रुप से उप स्वास्थ्य केंद्र आनू पहुँचे कलेक्टर

दमोह : 11 मई 2024

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज अपने आकस्मिक भ्रमण अभियान के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र आनू पहुंचे। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ लता चौरसिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी पर उपस्थित थे और ड्यूटी पर मुस्तैद भी थे। श्री कोचर ने बताया कि यहां की सुविधा और उपचार व्यवस्था पहली नजर में बहुत अच्छी लगी। एएनएम गांव में भ्रमण पर थी। उन्होंने कहा श्रीमती चौरसिया और उनकी पूरी टीम की हृदय से प्रशंसा की जानी चाहिए। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा स्वास्थ्य अमले को अच्छा काम करते देखकर सचमुच मन खुशी से भर उठता है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com