दमोह–भीषण गर्मी में भीड़ को देखते हुए तेजगढ़ पुलिस कर्मियों ने रविवार को तेजगढ़ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने आपकी सुरक्षित यात्रा हेतु संकल्पित अभियान चलाकर बाहनों में बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। पत्रक वितरित करके सुरक्षा के प्रति सचेत किया।
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि लोगो को जागरूक कर समझा समझाइश दी गई कि नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने पर जोर दिया।इस अवसर पर तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल,ए एस आई संजय सींग ठाकुर,प्रधान आरक्षक रघुराज सिंह,आ,देवराज पटेल, नन्हेंभाई सिंह, लक्ष्मण पटेल ,जी आर एस, प्रमोद विश्वकर्मा,दीपक राय सहित तेजगढ़ पुलिस मौजूद रही
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..