अभियान को पूरे जिले में किया लागू.. रोजाना 8 से 10 पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है-कलेक्टर कोचर…

Spread the love

रोजाना 8 से 10 पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है-कलेक्टर श्री कोचर

अभियान को पूरे जिले में किया लागू

दमोह : 13 मई 2024

            जिले में अलग-अलग स्थान पर गौवंश या गौवंश से संबंधित पशु सड़कों पर घूमते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होता है और जनता और प्राणियों की सुरक्षा खतरे में आती है। आवारा घूमते हुए यह प्राणी पॉलिथीन खाते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब होता है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर इसी के मद्देनजर पिछले लगभग चार-पांच दिनों से एक अभियान चलाया जा रहा है और प्रतिदिन दमोह शहर से पशुओं को गौशालाओं में भेजा जा रहा हैं। पशुपालन विभाग के माध्यम पशुओं की टैगिंग की जा रही हैं, साथ में बधियाकरण भी किया जा रहा हैं, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सकें और आगे यह कभी भी आवारा ना रहें।

            उन्होंने बताया लगातार रोजाना 8 से 10 पशुओं को गौशाला भेजने का काम किया जा रहा हैं। दमोह में अभियान की सफलता के बाद इसको पूरे जिले में लागू कर दिया है। सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी आसपास की गौशालाओं में आवारा पशुओं को भेजें।

            उन्होंने कहा दमोह जिले की गौशाला संचालकों ने खुले मन से यह कहा है कि वे गायों की संरक्षण के लिए तत्पर है और बड़ी संख्या में गायों को अपने यहां देखभाल के लिए रखने को तैयार है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com