कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के साथ मतगणना स्थल का लिया जायजा..
बुनियादी सुविधाओं के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दमोह : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन 07-दमोह संसदीय क्षेत्र की मतगणना 04 जून होगी। इसी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ आज स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के कक्षों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्सोमवंशी ने मतगणना स्थल के ब्लू प्रिंट का अवलोकन किया और वस्तु स्थिति जानी। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर मतगणना स्थल का अवलोकन किया।
उन्होंने मतगणना स्थल पर आवागमन से लेकर पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं के बारे में नगरीय निकाय के सहायक परियोजना अधिकारी कपिल खरे को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पंडाल व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा की गई। वाहन पार्किंग व्यवस्था के साथ आमजन के आने जाने तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, सीएसपी अभिषेक तिवारी, सहायक संचालक महिला बाल विकास संजीव मिश्रा, ई-गर्वेनेंस प्रबंधक महेश अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली ठाकुर सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..