राजनगर में हुआ पौधारोपण एवं जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा आरती.. मलैया ने कहा मैं विकास का विरोधी नहीं हूं, विकास हो परंतु विकास यदि करना है तो हमें कोशिश करनी होगी कि जो हमारे वृक्ष है उन्हें हम बचाकर विकास करें

Spread the love

       दमोह : प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर  05 जून विश्व पर्यावरण दिवस से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ हुआ और आज इस अभियान का समापन हो रहा है। इंसानों को रहने के लिए केवल एक पृथ्वी है और करोड़ों लोग इसमें रहते हैं। दुनिया में सबसे बड़ी आबादी अपने देश की है। इस ग्लोबल वार्मिंग में आप सभी हालत देख रहे हैं कि क्या हो रही है, कभी आपने इतने दिनों तक लगातार ऐसा तापमान नहीं देखा होगा, इसका कारण बढ़ती आबादी, बढ़ते वाहन और इनसे होने वाला उत्सर्जन है। इस आशय के विचार पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने आज राजनगर में आयोजित पौधारोपण एव जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा आरती के कार्यक्रम में व्यक्त किये।

            मलैया ने कहा मैं विकास का विरोधी नहीं हूं, विकास हो परंतु विकास यदि करना है तो हमें कोशिश करनी होगी कि जो हमारे वृक्ष है उन्हें हम बचाकर विकास करें। उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी। यह बहुत ही शानदार और अच्छा कार्यक्रम किया है, मुझे उम्मीद है कि हमारे नए कलेक्टर की अगुवाई में पूरे जिले की जितने भी जल स्रोत है, यह एक नए स्वरूप में उभरकर आएंगे।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा गंगा का बड़ा महत्व है, जैसे कि यदि हम जल को सहेज कर रख सकें, तो हर बूंद गंगा के समान है, हर बूंद नर्मदा के समान है। इसी उद्देश्य को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान को पूरे मध्य प्रदेश में 5 जून से प्रारंभ किया है, आज अभियान का समापन हो रहा है।  मुख्यमंत्री जी ने उज्जैन से इस कार्यक्रम को ज्वाइन किया है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 10 दिन के अंदर दमोह जिले में जल संरचनाओं के अलग-अलग कार्य हुए हैं, जिनको प्रमुख तीन भागों में बांटा गया हैं, पहला तालाबों का संरक्षण और गहरीकरण, दूसरा प्राचीन बावड़ियों और प्राचीन जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार और इसके अलावा तालाबों का निर्माण और गहरीकरण ये सारे काम जिले में  जल संरक्षण के अंतर्गत पिछले 15 दिन में किए गए हैं। इसके अलावा हैंडपंपों के संरक्षण का काम भी बड़े पैमाने पर लिया है। अब बारिश बिल्कुल नजदीक है इसका फायदा हमको आगे आने वाली बारिश में मिलेगा।

            उन्होंने कहा प्राचीन जल संरचनाएं और बावड़िया बहुत बड़ी संख्या में यहां पर है, उन सभी के संरक्षण के काम के लिए हम तेजी से कदम बढ़ाने वाले हैं। आप सभी के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है। पूरा विश्वास है कि इन कामों में आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा।

            जनपद अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर ने कहा जिले में जो गंगाजल अभियान है वह सराहनीय है यदि ऐसी योजना ना चले तो आप सभी जानते हैं कि क्या होगा, आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा मां की आरती का यह कार्यक्रम रखा गया है यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है यह एक प्रेरणा देना है, कि आज आगे आने वाली पीढ़ी को हम क्या देकर जाने वाले हैं, उसे पीढ़ी को हम क्या सहेज कर रखने वाले हैं, आगे आने वाली पीढ़ी के लिए अभी हम जल का संरक्षण नहीं करेंगे तो कल हमने क्या देकर जाएंगे ।

    वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र दुबे ने कहा आज गायत्री मां का अभियान दिवस है और दूसरी संस्कृति में देखें तो आज फादर्स डे भी है एक अरसे के बाद दमोह में चेतना का विकास हुआ है चेतना का संचार हुआ है नेतृत्व जब अच्छे काम करने लगता है तो आमजन भी उसमें शामिल हो जाता है और हमने यह देखा है कि बेलाताल में जिस तरह से आप सभी ने समाधान किया एक भावना और समर्पण के साथ किया एक उम्मीद भी दी है।

            कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जलस्त्रोतों के संरक्षण के संबंध में ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। इस दौरान राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण देखा व सुना गया। इस दौरान श्री सिद्ध बाबा महिला मंडल एवं श्री सिद्ध बाबा तमुरा भजन मण्डली मढाहार ने भजन प्रस्तुत किये। मंच संचालन कृष्णा पटेल ने किया।

            इस अवसर पर रमन खत्री, गौरव पटेल, एडवोकेट पंकज हर्ष श्रीवास्तव, कमल ठाकुर सरपंच नीलेश कुशवाह, मन्दिर पुजारी ओम प्रकाश पाठक तथा सनत कुमार चौबे, पूनम दुबे, ऋतु पुरोहित, कपिल खरे, मनीष तिवारी, मेघ तिवारी, रेंजर आश्रय उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं सम्मानीय मीडियाजन उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com