दमोह– दमोह में नारद जयंती उत्सव समिति द्वारा आयोजित नाराज जयंती कार्यक्रम स्थानीय अरिहंत रेजिडेंसी में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दमोह श्श्रुतकीर्ति सोमवंशी , कृष्णा राव प्रोफेसर , आशीष द्विवेदी पत्रकार एवम संचालक इंक मीडिया कॉलेज ने दीप प्रज्वलन करके किया इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा पत्रकारों के समक्ष अपनी बात को रखा गया
वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है एक पत्रकार को समाज में सत्य परायणता की नीति को अपनाना चाहिए खबर की तह तक जाकर वास्तविकता को जन-जन पहुंचाने का काम पत्रकारों को करना चाहिए आदि पत्रकार देवर्षि नारदजी की पत्रकारिता बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की पत्रकारिता है पत्रकारों को नारद जी के चरित्र और व्यक्तित्व का अध्ययन करके पत्रकारिता करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि पत्रकारिता हो या अन्य कार्य हो अपने आप में एक चुनौती पूर्वक कार्य है पत्रकारिता की महत्वता इसी में है कि पत्रकारिता को हमारे देश का विश्व स्तर पर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है पत्रकार अपने आप में विचाराधीन होता है वह घटनाओं को देखता है समझता है और उसका आकलन भी करता है और उसके दोनों पहलू समाज के सामने रखता है पत्रकार को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता से जुड़े साहित्य एवं पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए ताकि समाज को देखने की नई-नई दृष्टि विकसित हो सके।
मुख्य वक्ता श्री आशीष द्विवेदी ने ने कहा कि जब से सृष्टि अस्तित्व में आई है तभी से नारद जी का अस्तित्व है एक दासी पुत्र से देवर्षि बनने की उनकी यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण रही नारद ब्रह्मा जी के पुत्र हैं नारद जी को सृष्टि का पहला पत्रकार कहा गया है नारद जी के चरित्र एवं उनके व्यक्तित्व को देखकर के पत्रकार विधा अस्तित्व में आई है नारद जी देवर्षि है उनके व्यक्तित्व की विशेषता उनकी व्याप्ति हर जगह है आकाश को पाताल हो पृथ्वी हो यक्ष हो गंधर्व हो सबके बीच में नारद जी जाते हैं और नारद जी को सभी जगह है प्रतिष्ठा प्राप्त है पत्रकारों को नारद जी के व्यक्तित्व से सीख लेकर पत्रकारिता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक बार रत्नाकर डाकू ने नारद जी को लूटने के प्रयास से पकड़ लिया तब नारद जी ने उनसे कहा कि आप जो ये पाप कर रहे हो किसके लिए कर रहे हो रत्नाकर डाकू ने कहा कि वह अपने परिवार को पालने के लिए कर रहे है तब नारद जी ने कहा कि इस पाप का भागीदार कौन होगा तब डाकू ने कहा कि उनका परिवार होगा और वह स्वयं होगा तब नारद जी ने कहा कि एक बार अपने परिवार से पूछ के आओ कि वह इस अपराध में सहयोगी रहेंगे वह परिवार के पास गया तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए और इस बात से रत्नाकर डाकू का ह्रदय परिवर्तन हो गया अर्थात पत्रकार वही कहलाता है जिसकी बात ओर ज्ञान से लोगों की सोच में परिवर्तन हो जाए।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिमांशु रैकवार एवं आभार मुकेश चौरसिया के द्वारा किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर, मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दमोह
श्श्रुतकीर्ति सोमवंशी, विशिष्ठ अतिथि कृष्णा राव प्रोफेसर ,मुख्य वक्ता श्री आशीष द्विवेदी पत्रकार के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में नारद जयंती उत्सव समिति की ओर से जिला प्रचारक भैयन जी एडवोकेट दीपक तिवारी विभाग प्रचार प्रमुख विक्रम साहू जिला प्रचार प्रमुख हिमांशु रैकवार जिला मीडिया प्रभारी,रिंकेश साहू जिला धर्म जागरण प्रमुख,सुरेंद्र जी नगर कार्यवाह,तरुण कोरी,नीरज विश्वकर्मा,प्रयाग साहू,बंधन विश्वकर्मा,देव सिंह ठाकुर,अमन छाबड़ा,बलराम गौतम सहित समस्त पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..