भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों हेतु बैठक संपन्न
23 जून से 6 जुलाई तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान अंतर्गत होंगे विविध कार्यक्रम
दमोह – भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व विधायक पी एल तंतुवाय, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, पटेल मंचाशीन रहें।
जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसमें 23 जून से 6 जुलाई तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी संबंध में 20 जून को जिले के सभी मंडलों में बैठक का आयोजन होगा। 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला केंद्र एवं मंडलों में योग दिवस मनाया जायेगा। 23 जून को पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा। 25 जून को आपातकाल काला दिवस पर विचार गोष्ठी, 30 जून को बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा। 6 जुलाई को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक में बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्याम शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, बृजेश दुबे, रिंकू गोस्वामी, हर्ष पटेल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..