दमोह : 20 जून 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा है 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, जिसे भव्य तरीके से मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गये हैं। एक्सीलेंस स्कूल के पास स्थित ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो से तीन हजार लोग शामिल होंगे। यह पर्व नागरिकों का है।
कलेक्टर कोचर ने बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक सभी से आग्रह करते हुए कहा इस कार्यक्रम में 21 जून को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एक्सीलेंस स्कूल में जरूर आए और यहां पर हम सभी के साथ मिलकर योग करेंगे। योग संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। योग, ध्यान, आसन, प्राणायाम इनके माध्यम से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं इसलिए मेरा आग्रह है कृपया अवश्य पधारे। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सुबह 6 बजे से 8 बजे एक्सीलेंस स्कूल के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
More Stories
जल निगम की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर कोचर..
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..
दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..