दमोह। जिला चिकित्सालय में प्रसव के बाद प्रसूताओं की आकस्मिक मौत को लेकर जिला चिकित्सालय में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने जिन महिलाओं का निधन हुआ है उनहें मौन श्रद्धांजली देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि वह बहुत संवेदन शील दुखद है जिला चिकित्सालय का प्रबंधन ख्ुलकर सामने आ गया। डाक्टर्स की लापरवाही से पांच महिलाओं की समय से पूर्व मौत हो गयी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा, संजय चौरसिया, परम यादव, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्वत, नितिन मिश्रा, प्रजु यशोधरन, वीरेन्द्र बहादुर, विजय कर्माकर, बबलू भट्ट, अनिल जैन ने कहा कि महिलाओं के परिजनों ने बताया कि जो दवाई इजेक्सन लगाये गये वह नकली थे जिसकी जॉच भी होना चाहिये। अस्पताल के कुप्रबंधन को लेकर जिला कांग्रेस दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को स्थानीय अम्बेडकर चौराहा पर दोपहर 1 बजें धरना देगी। बसंत कुशवाहा, डी.पी. पटैल, मदन सुमन, गोलू चौरसिया, पप्पू कसोटया, रियाज खान, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, अरविन्द अवस्थी, रफीक खान, अभिषेक डिम्हा, अमित यादव, भावना जैन, अजय जाटव, सौरभ अयाची, ए.के. चिश्ती, गोपाल रैकवार, अखिलेश तिवारी जिन प्रसूताओं की मौत हुई और जिन्होंने मासूमो को जन्म दिया है उनका क्या होगा उन महिलाओं के परिवार को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिये। इस अवसर पर ंकंछेदी पटेल, प्रवेन्द्र चंदन सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..