दमोह : योग के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रगतिशील संस्था आर्ट ऑफ लिविंग परिवार दमोह इकाई ने शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल अभाना में नवप्रवेशित छात्रा वर्ग को 90 ड्रेस वितरित की। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की प्रेरणा से संस्था ने सामाजिक सरोकार में अपनी हिस्सेदारी की।

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के प्रशांत असाटी ने बताया कन्या हाई अभाना अब जिले का अग्रणी विद्यालय है। शाला में एक सत्र में ही दस से अधिक नए प्रयोग किए गए। रुक जाना नही परीक्षा में सराहनीय कार्य किया गया है। श्री असाटी ने शाला स्टाफ की भूरी-भूरी सराहना की।

संस्था के प्राचार्य डॉक्टर सोनवलकर ने पारिवारिक वातावरण से नई ऊर्जा भर दी है। इसका बहुत महत्व है। कन्या वर्ग का आत्मविश्वास, प्रेरणा का प्रतीक है। इस दौरान कारगिल दिवस पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में अभिनंदन जैन, अनीता अग्रवाल, मीनाक्षी, नीलमणि, सी खरे, नीलम यादव, बृजेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक-शिक्षकाए, छात्राए मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन सुशील श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन राजीव शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे स्कूल की टॉपर कु भारती, कु त्रिवेणी, कु दीछा, कु रंजीता, कु अंजली, कु नेहा रैकवार अन्य छात्राओं का सम्मान किया गया।
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की स्मृति में दमोह न्यायालय में शोकसभा..
जल निगम की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर कोचर..
बीना के ग्राम पराशरी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा, बाल कृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन..