वन विभाग द्वारा मगरगच्छ के हमले से मृत बालक के वैध उत्तराधिकारी को वन विभाग द्वारा दिया 08 लाख रूपये की क्षति पूर्ति राशि का मुआवजा…

Spread the love

वन विभाग द्वारा मगरगच्छ के हमले से मृत बालक के वैध उत्तराधिकारी
को वन विभाग द्वारा दिया 08 लाख रूपये की क्षति पूर्ति राशि का मुआवजा

दमोह : जिले के ग्राम हटरी में मगरमच्छ के हमले से नदी में लापता हुए बालक की मृत्यु होने पर वन मंडल अधिकारी एम.एस. उइके ने मृत बालक के पिता अर्जुन सिंह लोधी के खाते में 07 लाख 90 हजार की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की है।
ज्ञातव्य है दमोह रेंज अंतर्गत घटित हुई घटना अनुसार ग्राम हटरी में किशन लोधी पिता श्री अर्जुन सिंह लोधी उम्र 08 वर्ष जब अपने पिता के साथ नदी में नहाने गया था, उसी समय अचानक मगरगच्छ के द्वारा हमला किया जिस कारण से श्री किशन लोधी नदी के पानी में लापता हो गया था। खोजबीन करने पर बच्चे की मृत देह दूसरे दिन प्राप्त हुई थी।
उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वन मण्डल अधिकारी दमोह एम.एस.उइके ने दमोह रेंजर श्री विक्रम चौधरी को निर्देश दिये और शासन के आदेश अनुसार वन्यप्राणी द्वारा जनहानि होनेे पर तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रूपये की राशि मृत बच्चे के वैध उत्तराधिकारी बच्चे के पिता श्री अर्जुन सिंह लोधी को तत्काल प्रदान की गई थी । इस प्रकार वन विभाग द्वारा मृत बालक के पिता को 08 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com