एक दिन ऐसा जरूर निकालिये जिसमें आप अपने परिवार के साथ बैठकर उनसे बात करें उनके साथ भोजन करें, उनके साथ मिलकर बैठेंगे तो सारी गलत फहमियां अपने आप दूर हो जायेंगी-राज्यमंत्री पटैल
दमोह : आप यदि किसी घर की बेटी हैं तो अब किसी घर की बहू है, आपके हाथ में दो कुल की लाज होती है, जहां से आप आए हैं माता-पिता के कुल की बात, यदि आप वह सब मान कर चलेंगी तो यह परिवार भी आपका अच्छा होगा। कई बार सास ससुर भी भूल जाते हैं कि हमारी जो बहू है यह किसी परिवार की बेटी है यदि इसको हम बेटी जैसा दर्जा देंगे, उसे भी उतना ही प्यार, स्नेह, सम्मान दे, जैसे दूसरे घर से आई है अब हमारे घर की लाज है, इज्जत है उसको उतना ही प्यार करेंगे तो मुझे लगता है बहुत अच्छा होगा। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज बटियागढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम के चैक वितरण के दौरान व्यक्त किये। बटियागढ़ जनपद के अंतर्गत 248 विवाह हुए थे, जिन्हें 49 हजार रूपये की राशि का चेक वितरण किये गये। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष. डॉ मंजू देवलिया, मंगल कुशवाहा, कपिल शुक्ला, थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी सहित समस्त जनपद सदस्य, सरपंचो की मौजूदगी रही।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री और पार्टी के लोग भी कहते हैं हफ्ते में एक दिन अपने परिवार के लिए निकालिए, बाकी सारा जीवन चलता रहेगा, रुकने वाला नहीं है, लेकिन एक दिन ऐसा जरूर निकालिए जिसमें आप अपने परिवार के साथ बैठकर उनसे बात करें, उनके साथ भोजन करें, उनके साथ मिलकर के बैठेंगे तो शायद बहुत सारी गलत फहमियां जो हो जाती हैं वो गलत फहमियां अपने आप दूर हो जायेंगी।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा हम जानते हैं कि श्रावण का महीना सबसे अधिक त्योहारों का महीना होता है, इसमें खास तौर से इतने त्यौहार आते हैं, जिनमें बहनों के लिए कई बार लगातार उपवास भी करना पड़ता है, बहनें अपने स्वास्थ्य का ख्याल जरूर रखें, कई बार हम अपनी व्यस्तता में अपने रोजमर्रा के जीवन में भूल जाते हैं, कि यदि हम ठीक रहेंगे, तब हम अपने पूरे परिवार को साथ लेकर के चल सकेंगे, यदि हम बीमार हो गए, हम ही अस्वस्थ हो गए तो शायद हमारा परिवार बिखर सकता है। दिन में थोड़ा सा समय 1 घंटे, 2 घंटे का समय अपने लिए जरूर निकाले क्योंकि दिन भर का काम रोज ही होता है, और रोज ही होगा, यह रुक नहीं सकता है, लेकिन उसके बीच में आप अपने लिए थोड़ा सा समय निकालें, क्योंकि हम यदि ठीक रहेंगे हमारा परिवार ठीक रहेगा तो बाकी बहुत सी चीजें अपने आप ठीक हो जायेंगी। थोड़ी सी समझदारी से आप अपने परिवार को एकत्रित करके बहुत आगे तक चल सकते हैं, इससे आप सुखी, समृद्ध जीवन जी सकेंगे। उन्होंने कहा आप स्वस्थ रहें, व्यस्त रहे, अपने परिवार को साथ लेकर चलें आप सभी के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है क्योंकि श्रावण का महीना है बहने राखी बांधती है, हम लोगों को कहा गया है की 1 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक जहां भी जाएं गांव में बहनों से राखी बंधवाये और उसके लिए मुख्यमंत्री जी 250 रूपये 01 अगस्त को सभी लाड़ली बहनों के खातों में डालने का काम करेंगे। साथ ही जो 1250 रूपये मिलते हैं वह मिलेंगे ही, इस बार 250 रूपये अतिरिक्त दिये जायेंगे।
जनपद उपाध्यक्ष डॉ. मंजू कटारे ने कहा आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निका योजना के अंतर्गत चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया है, सभी महिलाओं को चेक ग्राम के सम्मानीय लोगों की उपस्थिति में दिए हैं। उन्होंने उपस्थित नवविवाहिताओं से कहा जो पैसा आप लोगों को यहां से मिलेगा, वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए और आजीविका के लिए जरूर इस्तेमाल करें। नारी शक्ति सबसे पहले अपने आप को भूल जाती है, परिवार को आगे रखती है। खुद का ख्याल भी रखें, क्योंकि यदि आप स्वस्थ रहेंगी, तो आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा और दोनों तरफ का परिवार स्वस्थ रहेगा।
कपिल मिश्रा ने कहा इस बार वित्तीय वर्ष में दमोह जिले में पिछले 5 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है, चारों विधानसभाओं में जो शादियां हुई है, उसमें सबसे प्रथम जबेरा विधानसभा में, दूसरे नंबर पर पथरिया विधानसभा, फिर दमोह और फिर हटा विधानसभा है। लगभग-लगभग 3800 से अधिक शादियां इस महीने में संपन्न हुई है, क्रमबद्ध तरीके से उनकी प्रोत्साहन राशि के रूप में 49 हजार रूपये के चेक वितरण का कार्यक्रम चालू हो गया है। इसी क्रम में आज बटियागढ़ में भी चेक वितरण मंत्री जी के माध्यम से आप सभी को किये जाएंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ अश्वनि कुमार सिंह ने कहा आज जो चेक वितरण का कार्यक्रम रखा गया है, राज्यमंत्री पटेल के निर्देश पर आज आप सभी लोगों को 49 हजार रूपये का चेक मंत्री के द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया जो 791 जोड़ों की शादियां हुई थी उसमें 249 जोड़े जनपद पंचायत बटियागढ़ के थे, एक जोड़े के घर में गमी हो जाने से वे नहीं आ पाए थे, तो 248 जोड़ों का विवाह है हुआ था, उन पूरे 248 जोड़ों के लिये चेक वितरण आज यहां पर किया जाएगा। कुछ बेटियां किसी कारण से बाहर है, जिससे वे यहां पर उपस्थित नहीं हो पाई है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..