दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों के अलावा खासतौर पर जो स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के साथ नागरिक आते हैं से कहा है हाल ही में मैंने जहां-जहां दौरे किए हैं, स्वास्थ्य संस्थानों के या जिला अस्पताल में, मैंने देखा है कि जहां पर ऑपरेशन थिएटर है, लेबर रूम है या जनरल वार्ड है, इन जगहों पर जो मरीज है और मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट अलाऊ होता है, उन जगहों पर अन्य लोग भी आ जाते हैं, यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, यह हर स्थिति में जो पेशेंट है उसकी निजता का हनन है, इसलिए बिना अधिकारिता के, अनाधिकृत रूप से कोई भी इन वार्डो में, ऑपरेशन थिएटर या लेबर रूम में न जाए, यह मेरा आग्रह है।
कलेक्टर कोचर ने कहा यदि कोई बिना अधिकारिता के ऐसा करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसलिए कृपया इस बात का सभी विशेष रूप से सभी ध्यान रखें, कई बार वार्ड में जाकर यह घटनाएं होती हैं, कि लोगों के फोटोग्राफ्स वगैरा लिए जाते हैं, वीडियो बनाए जाते हैं तो मेरा इसमें सभी से आग्रह है, ये चीज ऐसी हैं जो व्यक्ति की निजता का हनन करती है। यदि हम उनसे पूछे बिना और सार्वजनिक प्रिमाईसिस में बिना अधिकारिता के हम यह काम करते हैं, तो यह उचित नहीं कहा जा सकता है, कृपया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस तरह के परिसरों में बिना अनुमति के प्रवेश न करें।
उन्होंने कहा जहां तक मीडिया का प्रश्न है, मीडिया अस्पताल में, स्वास्थ्य केंद्रों में, एक सार्वजनिक जगह पर जहां पर किसी प्रकार के पेशेंट की प्राइवेसी भंग नहीं होती है, वहां पर आकर के व्हाइट ले सकते हैं, वहां के बाहर का फोटोग्राफ्स ले सकते हैं, जैसे न्यायालय में जाते हैं तो न्यायालय की बिल्डिंग का फोटो आता है, बाकी अंदर के फोटोग्राफ्स नहीं आते हैं और बाहर व्हाइट ले ली जाती है तो उसी तरह से हमको अस्पतालों में व्यक्ति की गरिमा का, व्यक्ति की निजता का ध्यान रखना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी इस एथिकल कोर्ट का पालन सुनिश्चित करायेंगे।
More Stories
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..
दमोह में सोयाबीन उपार्जन में भ्रष्टाचार के आरोप , दो अधिकारियों पर कार्रवाई..
दमोह में नशे पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम..आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी धारा 223 के तहत कार्यवाही..