प्रसुताओं की मौत से संबधित पर बनाये जाये अपराधिक प्रकरण- रतनचंद जैन
फोटो-……
दमोह। जिला चिकित्सालय के अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से हुई चार प्रसूताओं की मौत को लेकर जनमानस में भय एवं आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समस्त ब्लाको से कांगेस जनों नें जिला अस्पताल के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि दोषियों पर अपराधिक प्रकरण बनाये जाये शासन प्रशासन ने औपचारिक जॉच बस करली किन्तु किसी पर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की ऐसी घटनाओं को देखकर दोनों मंत्रियों को इस्थीफा देना चाहिये। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि लगता है डाक्टर्स के पास डिग्री तो है लेकिन अनुभव नहीं केवल फ्री का वेतन ले रहे है चार परिवार उजाढ़ दिये लेकिन सब मौन , 20 लाख का मुआवजा दे शासन प्रशासन प्रसूताओं के परिवार को प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, लक्ष्मण सींग, संजय चौरसिया, राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर, मानक पटेल, ब्रजेन्द्र सीग, परम यादव, वीरन्द्र राय, राशु चौहान, आशीष पटैल, रोहन पाठक, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, प्रजु यशोधरन, विक्रम ठाकुर, विजय बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, लालचंद राय, अनिल जैन, नन्हें लाल चौरसिया ने कहा कि विघुत विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है वह बंद किये जाये। प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरूण मिश्रा, मंजीत यादव, अजय जाटव, पवन यादव, संध्या नायक, गीता लोधी, भावना जैन, पप्पू कसोटया, शमीम कुरैशी, प्रदीप पटेल, अमित बुधोल्या, सतनाम जुनेजा, रफीक खान, दिनेश रैकवार, रियाज खान, अरविन्द अवस्थी, भीम नामदवे, अरूण दुवे, प्रशांत हजारी, कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, अस्पताल में तलाशी के नाम पर सुरक्षा गार्ड मरीजों के परिजनों सें लूट कर रहे है वह बंद की जाये बारिश में जिनके घर गिरे है और पानी भरने से उनके सामान खराब हुए है उनका सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर अमर सिंह, राजा रौतेला, जीशान पठान, जावेद खान, अफजल खान, गुडडा नामदेव, तुलाराम यादव, अशोक ठाकुर, गोपाल रैकवार, पिंकी दुबे, नबाब खान, र्शैलेन्द्र ठाकुर, पुरूषोत्तम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, कुंजी नेमा, संजू अहिरवार, धर्मेन्द्र राय, सफल त्रिवेदी, विजय रैकवार, रोहिताश मानक अहिरवार सहित सैकड़ो कांग्रेजिसों की उपस्थिति रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..