नागरिक के पास उनके आवश्यक दस्तावेज न होना सबसे बड़ी वंचितता- जिला न्यायाधीश भट्ट.. 137 शासकीय दस्तावेजों का किया गया वितरण…

Spread the love

ग्राम तिंदौनी में विशेष विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर में..

दमोह : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मेश भट्ट की उपस्थिति में ग्राम तिंदौनी में विशेष विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

            जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धर्मेश भट्ट ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से संबंधित शासकीय दस्तावेज प्राप्त करने का अधिकार है और ऐसे दस्तावेजों के अभाव में उसे शासन द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है, नागरिक के पास उसके आवश्यक दस्तावेज न होना सबसे बड़ी वंचितता होती है। इसी उद्देश्य से ग्राम तिंदौनी में निवासरत नट समुदाय, शासकीय योजनाओं से वंचित बच्चों व परिवारजनों के लाभ हेतु अनिवार्य दस्तावेजों यथा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि बनवाये जाने, राशन पात्रता पर्ची एवं समग्र आई.डी. में उनका नाम जुड़वाये जाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम एवं स्वास्थ्य विभाग व किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम, जिला समन्वयक से समन्वय स्थापित कर पात्र व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज तैयार कराये गये ताकि प्रत्येक बच्चा जिसका शिक्षा प्राप्त करने का मूल अधिकार है वह उसे प्राप्त हो सके तथा नागरिक जो गरीबी उन्मूलन से संबंधित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है, उसे भी लाभ प्राप्त हो सके।

       उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं आमजन की समस्याओं को सुनकर कार्यवाही किये जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि उक्त शिविर में समुदाय द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आकर समस्या का निदान करा सकते हैं। शिविर स्थल पर 57 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, 14 आयुष्मान कार्ड, 14 नवीन राशन कार्ड, 12 व्यक्तियों के खाद्यान पर्ची, 23 आधार कार्ड एवं 17 संबल कार्ड सहित कुल 137 दस्तावेजों का वितरण किया गया। इसी प्रकार आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के कुल 157 नवीन हितग्राहियों/बच्चों के आवेदन भी प्राप्त हुये, जिनके संबंध में कार्यवाही की जायेगी।

            कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा नालसा गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

            शिविर में श्रम निरीक्षक राहुल कुर्मी, ग्रामीण विकास समिति दमोह के प्रबंधक गोविंद यादव, सोमेश गुप्ता, महिला बाल विकास से सरोज पटैल, सुपर वाईजर एवं अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय जिला समन्वयक, यूनीसेफ वीरेन्द्र जैन एवं आभार सोमेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

             कार्यक्रम उपरांत सामुदायिक भवन में अतिथिगणों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com