गुरूनानक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल यूनीफार्म में बदलाव जानकारी मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी, 3 दिवस में जबाव देने के निर्देश.. ईश्रम पोर्टल एवं संबल योजना में दर्ज श्रमिकों को पात्रता पर्ची जारी किये जाने हेतु10 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा…

Spread the love

यूनीफार्म में पिछली बार किये गये बदलाव की जानकारी मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं करने पर यूनिफार्म परिवर्तन आदेश पर तत्काल लगाई गई रोक

 कारण बताओ सूचना पत्र जारी, 3 दिवस में जबाव देने के निर्देश

दमोह :  गुरूनानक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल संस्था द्वारा यूनीफॉर्म विक्रेताओं की जानकारी एवं यूनीफार्म में पिछली बार किये गये बदलाव की जानकारी मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किये जाने एवं अभिभावकों से अचानक नई यूनीफार्म को प्रभावशील किये जाने तथा इसके लिये अत्याधिक राशि का प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाये जाने से संस्था को यूनिफॉर्म परिवर्तन आदेश पर आगामी आदेश तक के लिये कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के साथ कारण बताओ सूचना पत्र जारी गया है। प्रतिबंध की अवधि में विद्यार्थी पूर्व से प्रचलित यूनीफार्म ही पहनकर विद्यालय आने के लिये स्वतंत्र होंगे। विद्यार्थियों को नई यूनीफार्म क्रय करने के लिये बाध्य नहीं किया जायेगा।

            जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है वर्णित समस्त बिन्दुओं पर कारण बाताओ सूचना पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर जिला समिति को लिखित में अपना पक्ष एवं चाही गयी जानकारी प्रस्तुत की जाये। निर्धारित समय-सीमा में पक्ष प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिये स्कूल प्रबंधन स्वयं उत्तरदायी होगा।

ईश्रम पोर्टल एवं संबल योजना में दर्ज श्रमिकों को पात्रता पर्ची जारी किये जाने हेतु10 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा

            दमोह : 04 अगस्त 2024

            शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत असं‍गठित एवं प्रवासी श्रमिक की नवीन श्रेणी जोड़ी गई है। ई-श्रम पोर्टल एवं संबल योजना में दर्ज श्रमिकों को पात्रता पर्ची जारी किये जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों मे वार्ड स्तर पर 10 अगस्त  2024 तक अभियान चलया जा रहा हैं।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ई-श्रम पोर्टल एवं संबल योजना में दर्ज श्रमिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड लेकर अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत/ नगरपालिका/नगर पंचायत में जाकर आवेदन प्रस्तुत कर, पात्रता पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता पर्ची के आधार पर उन्हें शासन की योजना के अनुरूप राशन सामग्री प्रदाय की जायेगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com