जान की परवाह किए बिना उफनते नाले में कुंद गए हटा अस्पताल के बीसीएम और अंतरा फाउंडेशन के अधिकारी..

Spread the love

दमोह : जिले के तहसील हटा के पाटन गांव का लमती नाला उफान पर था, जैसे ही खबर मिली गर्भवती महिला गीता यादव पति महेश यादव प्रसव दर्द से तड़फ रही है नाले के उफान पर होने के कारण परिजन और महिला मुख्य मार्ग तक नही पहुंच पा रहे थे। इस समस्या से निपटने के लिये मौके पर पहुंचे हटा बीसीएम देवेंद्र सिंह ठाकुर और अंतरा फाउंडेशन के अधिकारी धीरेंद्र गर्ग उफनते नाले में कूदकर उस पार पहुंचे। जॉन जोखिम में डालकर नाला पार करते दोनो अधिकारियों को जब लोगों ने देखा तो देखते ही रह गये। उफनते नाला का बहाव तेज होने से नाले को पार करते समय दोनों अधिकारी कुछ दूरी तक बह गए उन्होंने संयम बनाये रखा और हार नहीं मानी सुरक्षित नाले के पार पहुंचे और महिला को एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से बांस की लकड़ी का बिस्तर बनाकर इस पार लाए।

            रेस्क्यू करा रहे अधिकारी एसडीएम हटा राकेश मरकाम द्वारा दोनों अधिकारी की प्रशंसा की गई। अंतरा फाउंडेशन के अधिकारी धीरेंद्र गर्ग ने बताया मानवता पहला कर्म था जो किया। उन्होंने बताया उनकी टीम को शिशु मातृ मृत्यु रोकने का कार्य दिया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता गर्भवती महिला तक पहुंचकर उसको सुरक्षित अस्पताल ले जाना था जो किया हैं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com